छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM Crime news : पेंड्रा में आर्मी जवान पर दैहिक शोषण का आरोप - पेंड्रा थाना क्षेत्र

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक आर्मी जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है कि आर्मी जवान ने युवती को प्यार का झांसा दिया और तीन साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.इस दौरान जब भी युवती ने जवान को शादी करने के लिए कहा वो टालमटोल करता रहा.

GPM Crime news
पेंड्रा में आर्मी जवान पर दैहिक शोषण का आरोप

By

Published : Feb 21, 2023, 11:14 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :पेंड्रा में आर्मी जवान के ऊपर एक युवती ने 3 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की माने तो आरोपी जवान पेंड्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल राजस्थान में पोस्टेड है.पेंड्रा पुलिस पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.



क्या है पूरा मामला :मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां पर रहने वाली एक युवती ने झाबर गांव के रहने वाले आर्मी जवान सीताराम राठौर के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 साल से दैहिक शोषण किये जाने की शिकायत पेंड्रा थाने में दर्ज कराई है. पीड़िता की माने तो वह उसके साथ पिछले तीन साल से प्रेम संबंध रखकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा. जब भी पीड़िता उससे शादी करने की बात कहती तो आज घरवालों से बात करता हूं, कल करता हूँ ऐसा बोलते हुए बात को टालता रहता था.

किसी दूसरी युवती से की है शादी :काफी समय बीतने के बाद पीड़िता को कही से भनक लगी कि आर्मी जवान सीताराम राठौर ने उसकी जानकारी के बिना ही किसी दूसरी युवती से शादी कर ली है. हालांकि इसके बाद पीड़िता कई बार सीताराम से संपर्क करना चाही.लेकिन सीताराम ने पीड़िता से बातचीत नही की. थक हार कर पीड़िता ने पेंड्रा थाने पहुचकर आर्मी जवान सीताराम राठौर निवासी झाबर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गयी है. फिलहाल आरोपी जवान जयपुर में पोस्टेड बतलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में दुष्कर्मी चाचा पुलिस के हत्थे चढ़ा

पेंड्रा पुलिस कर रही है जांच :इस पूरे मामले में आर्मी जवान के परिवार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद अब पुलिस ने पूरी जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही है. यदि आर्मी जवान पर लगे आरोप सही पाए गए तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details