बिलासपुर: बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण की शुरुआत हो गई है. एप्रन बन जाने के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ दो विमान (हवाई जहाज) खड़े हो सकेंगे. कुछ समय पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से एक और एप्रन बनाने की मंजूरी मिली थी. अबतक एयरपोर्ट में एक ही एप्रन था जिससे एक ही हवाई जहाज के पार्किंग की व्यवस्था थी. अब एक और एप्रन बनेगा. यह एप्रन वर्तमान एप्रन से भी बड़ा होगा. एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन से पहले ही 5 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. यहां नया टर्मिनल भवन भी बनना है.
55 लाख रुपए की लागत से बन रहा नया एप्रन
बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में 3सी लाइसेंस के साथ दो विमान का संचालन हो रहा है, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूदा एप्रन यानी विमान खड़ा करने के लिए बनाए गए पार्किंग के डिजाइन में बड़ी तकनीकी खामी है. पर्याप्त जगह होने के बाद भी एप्रन का डिजाइन ऐसा है कि एक समय में एक विमान रनवे तक आ सकता है. दूसरा विमान खड़ा किया जा सकता है, लेकिन उसका रनवे तक आना मुश्किल होगा. ऐसे में जहां दूसरी विमानन कंपनियां भी बिलासा एयरपोर्ट से विमान चलाने की रुचि नहीं दिखा रही है. प्रशासन का फोकस बड़े विमान के उड़ान से पहले एयरपोर्ट पर सुविधा विकसित करने पर है. इसके लिए एयरपोर्ट में करीब 55 लाख रुपए की लागत से नए एप्रन निर्माण का काम शुरू किया गया है. इसके निर्माण से जहां एक साथ दो विमान खड़े हो सकेंगे. इसके साथ ही बड़ी विमान कंपनियों के भी आने का रास्ता भी खुलेगा.