छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अप्रोच रोड और पुल का मेयर ने किया भूमिपूजन - Approach road and bridge built

लंबे समय से वार्ड क्रमांक 11 और 12 के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए अप्रोच रोड और पुल की जरूरत थी. शहर के मेयर ने ये सौगात दी है.

approach road and bridge built in bilaspur
मेयर ने किया भूमिपूजन

By

Published : May 20, 2020, 1:09 AM IST

बिलासपुर:कोरोनाकाल के दौरान लंबे वक्त से बंद पड़े विकास कार्य धीरे-धीरे शुरू किए जा रहे हैं. सिरगिट्टी के लिए अप्रोच रोड और पुल के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है. शहर के मेयर रामशरण यादव और सभापति शेख नजरुद्दीन ने भूमि पूजन कर सिरगिट्टी क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी.

अप्रोच रोड और पुल का भूमिपूजन

लंबे समय से वार्ड क्रमांक 11 और 12 के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए अप्रोच रोड और पुल की जरूरत थी. नाले के ऊपर से बनने वाली इस अप्रोच रोड की लागत करीब सात लाख रुपए है.

पढ़ें:प्रेशर मशीन से मजदूरों पर सैनिटाइजर की बौछार, कटघरे में जिला प्रशासन

पार्षद की तारीफ

मेयर रामशरण यादव ने कहा है कि वार्ड पार्षद सूरज मरकाम और रवि साहू, पुष्पेन्द्र साहू जैसे जागरूक जनप्रतिनिधियों ने लगातार इस विषय को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद लोगों की मांग को देखते हुए मंगलवार को सिरगिट्टी के लिए अप्रोच रोड और पुल के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है. सिरगिट्टी क्षेत्र में विकास कार्य शुरुआत कर दी गई है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और लोगों को इस नई सुविधा से काफी राहत मिलेगी.

पढ़ें:रतनपुर में महिला की धारदार हथियार से हत्या, ससुरालवालों पर आरोप

सिरगिट्टी का एरिया इंडस्ट्री से भरा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लोगों की चहलकदमी होती है. ऐसे में यहां सड़क निर्माण और विकास कार्यों की मांग बढ़ गई थी. बता दें कि शहर के महाराणा प्रताप चौक से सिरगिट्टी की ओर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details