रायगढ़/ बिलासपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल और डिफेंस काउंसिल सिस्टम शुरू किया गया है. इस सिस्टम के तहत यहां कई पदों पर भर्तियां होनी है. इस योजना के तहत वकीलों की नियुक्ति की जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देषानुसार यह भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रदेश के 18 जिलों में से जिला रायगढ़ में भी लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालाय सुचारू रुप से काम करेगा.
लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने कई पदों पर भर्ती की तारीख बढ़ाई
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल और डिफेंस काउंसिल सिस्टम के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में कैसे आवेदन करना है. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट
किन पदों पर निकली है भर्ती: रायगढ़ में एक पद चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए रखा गया है. जबकि डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के लिए दो पद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद स्वीकृत किए गए हैं. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन 15 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से मंगाए गए हैं.आवेदन पत्र का प्रारूप एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. जिसमें रायगढ़ पेज पर जाकर डिटेल जानकारी ले सकते हैं
आवेदन की तारीख बढ़ाई गई: विधिक सेवा में विभिन्न पदों पर आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 09 सितम्बर 2022 तक थी. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए है. आवेदन जमा करने की तिथि 15 सितम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक कर दी गई है.ऐसे अधिवक्ता जो उक्त पद के संबंध में नालसा द्वारा निर्धारित अर्हताओं को पूर्ण करते हैं वे 15 सितम्बर शाम 5 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं. नियुक्ति की सेवा शर्ताें की जानकारी जिला न्यायालय बिलासपुर के शासकीय वेबसाइट http://districts.ecourts.gov.in/bilaspur पर उपलब्ध है. उक्त पदों पर संविदा आधार पर दो वर्षों की अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी.