बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कुछ जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की.
नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन
पेण्ड्रा में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, ऐसे में शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. पेंड्रा के दुर्गा चौक पहुंचकर पुलिस अधिकारी अशोक वड़ेगावकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने स्थानीय लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.