छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील - Bilaspur District Administration

बिलासपुर में कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला, साथ ही लोगों को जागरूक भी किया.

Appeal to follow the guideline
गाइडलाइन का पालन करने की अपील

By

Published : Apr 10, 2021, 10:41 AM IST

बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कुछ जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर बनती जा रही है. वहीं कुछ जिलों में शुक्रवार से लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं.

नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

पेण्ड्रा में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, ऐसे में शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. पेंड्रा के दुर्गा चौक पहुंचकर पुलिस अधिकारी अशोक वड़ेगावकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने स्थानीय लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा

खुद लें जिम्मेदारी

लोगों को समझाया गया कि अगर किसी के घर में कोरोना संक्रमित की पहचान होती है, तो वे अपने प्रतिष्ठान को स्वयं बंद कर दें, साथ ही अपने घर में रहें और डॉक्टरों की सलाह के साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details