छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बच्चे अब पढ़ाई के साथ करेंगे जॉब - job with study in Guru Ghasidas Central University

बिलासपुर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने स्वावलंबी छत्तीसगढ़ एप के माध्यम से एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके जरिए यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ जॉब भी कर सकते (Children will do job along with studies of Guru Ghasidas Central University) हैं.

Guru Ghasidas Central University
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी

By

Published : Jul 6, 2022, 7:19 PM IST

बिलासपुर: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ समाज में पहचान बनाने का मौका दे रही है. यूनिवर्सिटी ने एक एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए छात्रों को पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करने का मौका मिलेगा. इस एप को यूनिवर्सिटी के आईटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और उनकी टीम ने तैयार किया है. यह छात्रों को पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट का मौका देगा. अच्छी कंपनियों में उन्हें जॉब ऑफर होंगे.

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बच्चे अब पढाई के साथ करेंगे जॉब

छात्र पार्ट टाइम कर सकेंगे जॉब: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. रोहित राजा और उनकी टीम ने एप तैयार किया है. इस एप का नाम स्वावलंबी छत्तीसगढ़ एप है. इसके जरिए यहां पढ़ने वाले छात्र पार्ट टाइम जॉब करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे. स्टूडेंट्स का बायोडाटा एप में अपलोड किया जाएगा. इस एप के जरिए उन कंपनियों और संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी होगा, जिन्हें पार्ट टाइम कर्मचारियों की जरूरत है. कंपनियां या संस्थान छात्रों का बायोडाटा देखकर जॉब ऑफर करेंगे. यानी इस एप के जरिए स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ ही कुछ पैसे भी कमा सकेंगे. ऐसी पहल करने वाली यह प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है.

अन्य राज्य के छात्रों को भी मिलेगा लाभ: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य और अन्य देशों के स्टूडेंट पढ़ते हैं. छात्र पढ़ाई के साथ ही अपने बचे हुए समय का सदुपयोग करना चाहते हैं. इसी जरूरत को देखते हुए स्वावलंबी छत्तीसगढ़ एप तैयार किया गया है. इस एप की मदद से गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार भी मिलेगा.

ऐसी होगी प्रक्रिया:प्रोफेसर डॉ. रोहित राजा ने बताया '' कई छात्र ऐसे हैं, जो पहले से स्किल्ड होते हैं. वे पढ़ाई करने के दौरान अपनी इस प्रतिभा का यूज नहीं कर पाते. उनके पास यह जानकारी नहीं होती कि वह कहां जाकर जॉब करें, अपने हुनर के दम पर कैसे पैसा कमाएं? अब इस एप से ऐसे स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी. एप में उन कंपनियों को रजिस्टर्ड किया जाएगा, जिन्हें पार्ट टाइम कर्मचारियों की आवश्यकता होती है. लेकिन कर्मचारी पार्ट टाइम ना कर फुल टाइम काम करने को तैयार होते हैं. जिसकी वजह से कंपनियों के कई काम रूक जाते हैं. स्वावलंबी छत्तीसगढ़ एप के जरिए उन कंपनियों को स्किल्ड और बेहतर पार्ट टाइम जॉब करने वाले कर्मचारी मिल सकेंगे. छात्रों को पढ़ाई करते हुए पैसे कमाने का मौका मिलेगा और वह अपने हुनर को और बेहतर बना सकेंगे.''

यह भी पढ़ें:बिलासपुर जीजीयू के प्रोफेसरों ने तैयार किया तीन कैमरों वाला ड्रोन, जानिए इसकी खूबियां

छात्र खाली समय का करेंगे सदुपयोग: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया ''इस एप का सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि आने वाले समय में छात्र पढ़ाई के साथ स्किल्ड हो जाएंगे. उन्हें बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर होंगे. जिससे पढ़ाई के तत्काल बाद ही उन्हें अच्छा और बेहतर जॉब मिल सकेगा. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अपने खाली समय का सदुपयोग करेंगे और कुछ पैसे भी कमा सकेंगे ताकि पढ़ाई के दौरान आने वाले खर्च का भार उनके परिवार पर ना पड़े और पढ़ाई भी बेहतर ढंग से हो सके.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details