बिलासपुर :तखतपुर में एक किसान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सराहनीय कदम उठाया है. भ्रष्ट पटवारी द्वारा छोटे से छोटे काम के लिए अधिक वसूली करने की शिकायत मिल रही थी, लेकिन रंगे हाथों न पकड़े जाने से पटवारी के रिश्वतखोरी को बढ़वा मिल रहा था. किसान के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दबिश देकर पटवारी की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया है.
बिलासपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रिश्वतखोर पटवारी का पर्दाफाश
तखतपुर में रंगे हाथों न पकड़े जाने से पटवारी के रिश्वतखोरी को बढ़ावा मिल रहा था. किसान के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दबिश देकर रिश्वतखोरी को उजागर किया है.
यह पूरा मामला तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोघाडीह का है, जहां के निवासी बालाराम यादव से गनियारी पटवारी रामावतार दुबे ने जमीन पर्चा बनाने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी.
एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली शिकायत
आरोपी पटवारी ने जब किसान से भारी रकम की मांग की, तब किसान परेशान होकर इस वाकये की शिकायत जिला मुख्यालय के एंटी करप्शन ब्यूरो से की. यादव से मिली शिकायत के आधार एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी. गनियारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक में रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा.