छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांडः हाईकोर्ट पर सबकी नजर, मूणत, पुनीत गुप्ता और मंतूराम की याचिका पर सुनवाई आज - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर: चर्चित अंतागढ़ टेपकांड पर एक महत्वपूर्ण हियरिंग को लेकर प्रदेशभर की निगाहें बिलासपुर हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं. मंतूराम पवार और पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की याचिका पर एक साथ सुनवाई होगी. पिछले दिनों मामले में सुनवाई नहीं हुई थी. दोनों ही याचिकाकर्ताओं ने अंतागढ़ टेप प्रकरण मामले में अपने ऊपर हुए एफआईआर और एसआईटी जांच को चुनौती दी है.

बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : Feb 21, 2019, 10:54 AM IST

दोनों याचिकाकर्ता ने अंतागढ़ टेपकांड में एसआईटी बनाने और अपने ऊपर हुए FIR को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. याचिका में राज्य सरकार के अलावा सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेसी नेत्री किरणमयी नायक के अलावा अन्य को पक्षकार बनाया गया है.

वीडियो

बता दें कि किरणमयी नायक ने हाल ही में पूर्व सीएम अजीत जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, राजेश मूणत और मंतूराम पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. मामले में आज जस्टिस सावंत की एकलपीठ में सुनवाई होगी. वहीं दूसरी ओर कल पूर्व मंत्री राजेश मूणत के दायर याचिका पर भी आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

अंतागढ़ टेप मामले में मूणत के अलावा पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भी याचिका दायर की है. बीते दिनों मूणत की जिला न्यायालय रायपुर में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई थी. मूणत अब अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं, जिसपर आज सुनवाई तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details