बिलासपुर : बसंतपुर ग्राम पंचायत और उसके आश्रित ग्राम सरखोर के ग्रामीणों ने पिछले चार माह से राशन नहीं मिलने पर पेंड्रा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया.
तीन घंटे तक चक्काजाम होने के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थीं. पुलिस और प्रशासन की समझाइस और मामले की जांच आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.
खाद्य विभाग पहले ही कर चुका है कार्रवाई
मां संतोषी स्व सहायता समूह के संचालक द्वारा ग्रामीणों को मिलने वाला राशन नहीं बांटा गया है. ग्रामीण दुकान जाते हैं, तो उन्हें बिना राशन दिए ही वापस भेज दिया जाता था. मामले की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तब जांच की गई. इस दौरान लगभग 100 क्विंटल राशन मौके से कम मिला. खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर एसडीएम ने तत्काल राशन दुकान को सील कर दिया. कार्रवाई के बाद भी ग्रामीणों को बकाया राशन नहीं मिला है, जिससे वे परेशान थे.