बिलासपुर : जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार और अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अस्पताल से अमित ने जारी किया वीडियो धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जोगी की जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्होंने एक वीडियो जारी किया है.
'मेरी हालत अब भी गंभीर'
वीडियो में अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वीडियो के जरिए अमित ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने आप को अब भी बीमार बताया. जोगी का कहना है कि, 'सरकार के दबाव में आकर हॉस्पिटल प्रबंधन उनकी स्थिति को नजरअंदाज करते हुए डिस्चार्ज कर रहा है.
अमित जोगी की स्थिति में सुधार : सीएचएमओ
वहीं CMHO प्रमोद महाजन ने कहा है कि, 'अमित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार है और उन्हें अब सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है और डॉक्टर समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.