गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नवंबर में होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है. अजित जोगी का गढ़ कहे जाने वाले मरवाही विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष और अजित जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अमित जोगी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक लेकर रणनीति बना रहे हैं.
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर तीनों प्रमुख राजनाीतिक दल कांग्रेस, बीजेपी और जोगी कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. लेकिन अभी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के अलाकमान ने मरवाही सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. ऐसे में JCC(J) कैसे पीछे रह सकती है.
JCC(J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने आगामी उपचुनाव को लेकर सभी लोगों से चर्चाएं की. पार्टी के पदाधिकारियों ने भी उपचुनाव में जीत दिलाने का पूरा आश्वासन देने के साथ ही पंचायत चुनाव की तर्ज पर काम करने की बात कही.
- मरवाही में हुए 2013 के विधानसभा चुनाव में अमित जोगी को 82 हजार 909 वोट मिले थे, तो भाजपा को 36 हजार 659 वोट मिले थे.
- 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी को 74 हजार 41 वोट मिले, तो भाजपा को 27 हजार 579 वोट से ही संतोष करना पड़ा.