बिलासपुर: देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है, लेकिन सियासी घमासान अब भी जारी है. चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत पर कांग्रेस घिरी हुई है. जहां पहले कांग्रेस छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को वोटकटवा बताती थी, अब वहीं छोटी-छोटी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को आड़े हाथो लिया है.
छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कि अब कांग्रेस देश में वोटकटवा पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में न खुद जीती और न ही किसी क्षेत्रीय पार्टी को जीतने दिया. इस लिहाज से जो कांग्रेस पहले उनकी पार्टी को बीजेपी की बी-टीम बताती थी, अब ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ही बीजेपी की बी-टीम बन गई है.