गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के सभी अभ्यर्थियों का नामांकन उपचुनाव के लिए अस्वीकृत होने के बाद जेसीसी(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी पार्टी किसी दूसरी पार्टी को समर्थन नहीं देगी, लेकिन वे मरवाही की जनता से न्याय मांगने जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'मरवाही की जनता चाहे किसी भी दल में हो, लेकिन उनकी जगह जनता के दिल में है. भले लोग मेरे प्रति दुर्भावना रखे, लेकिन मेरी सद्भावना सबके साथ है. इसलिए न तो मैं किसी के पक्ष में बोलूंगा न किसी का विरोध करूंगा.'
अमित जोगी ने कहा कि 'मेरे साथ अन्याय हुआ है, मुख्यमंत्री ने जीते जी और मरने के बाद मेरे पिता का अपमान किया है. इस बात को लेकर मैं जनता के बीच जरूर जाऊंगा'. यह पहला चुनाव होगा जब मरवाही विधानसभा चुनाव में जोगी परिवार मरवाही की जनता के बीच वोट मांगने नहीं बल्कि न्याय मांगने जाएगा. भाजपा को होने वाले लाभ के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसको फायदा होगा, किसको नुकसान होगा यह निर्णय मरवाही की जनता करेगी.
पढ़ें-अजीत जोगी के जीवित रहते ही निरस्त किया जाना चाहिए था जाति प्रमाण पत्र: ननकीराम कंवर