जेल में अमित जोगी को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. अमित जोगी का बीपी काफी बढ़ा हुआ था. डॉक्टरों ने उन्हें ईसीजी करवाने की सलाह दी है.
जेल में बिगड़ी अमित जोगी की तबीयत - ADJ कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक अमित जोगी
22:40 September 04
जेल में अमित जोगी की तबीतय बिगड़ी
17:19 September 04
कोर्ट ने अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज की, दी ये दलील
अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने ये दलील दी कि प्रजातंत्र की पावन धरा पर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं. अपराध की गंभीरता देखते हुए जमानत याचिका खारिज की जा रही है.
15:04 September 04
अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज
बिलासपुर: अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज हो गई है. धोखाधड़ी के मामले में अमित जोगी को अभी कुछ दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा. एडीजे कोर्ट पेंड्रा रोड ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अमित जोगी के साथ कोर्ट परिसर में धर्मजीत सिंह, ऋचा जोगी और काफी संख्या में जोगी समर्थक मौजूद थे.
13:13 September 04
अमित जोगी की जमानत की बहस के दौरान शिकायतकर्ता समीरा पैकरा मौजूद
अमित जोगी की जमानत की बहस के दौरान शिकायतकर्ता समीरा पैकरा मौजूद हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अमित जोगी की गिरफ्तारी में प्रशासन का हाथ है, भाजपा का नहीं. रमन ने कहा कि अगर सरकार गिरफ्तार कर रही है तो बोले, उसमें परेशान होने वाली क्या बात है.
12:09 September 04
अपने मामले की खुद पैरवी करेंगे अमित जोगी
बिलासपुर: धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को एडीजे कोर्ट में पहुंच गए हैं. जहां वे खुद अपने मामले की पैरवी करेंगे. जोगी को आज पूरी सुरक्षा के साथ जेल से कोर्ट लाया गया है. जोगी के वकील ने पेंड्रा कोर्ट में अर्जेंट सुनवाई के लिए मंगलवार को आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया है.