बिलासपुर: बीते कुछ दिनों से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे अमित जोगी को अपोलो अस्पताल ने अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया है. अपोलो ने अपने डिसचार्ज पत्र में स्पष्ट किया है कि अमित को डिस्चार्ज करते हुए आगामी उपचार के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता भेजा जा रहा है.
अमित जोगी की अपोलो से हुई छुट्टी, अब जाएंगे मेदांता - अपोलो अस्पताल बिलासपुर
बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे अमित जोगी को अपोलो अस्पताल ने अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया है.
![अमित जोगी की अपोलो से हुई छुट्टी, अब जाएंगे मेदांता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4402704-thumbnail-3x2-amitjogi.jpg)
अमित जोगी की अपोलो से छुट्टी, अब जाएंगे मेदांता
अमित जोगी को अपोलो अस्पताल से मेदांता हुए रेफर
अपोलो ने पत्र में कहा है कि अमित के यूरिन डिस्चार्ज में तकलीफ हो रही है और इसके अलावा कई और गंभीर तकलीफ की वजह से उन्हें मेदांता जाने की सलाह दी गई है. फिलहाल वह अपोलो में ही हैं.
अब देखना होगा कि अपोलो के सजेशन पर न्यायिक हिरासत में बंद जूनियर जोगी के लिए आगे की क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है. बता दें कि बीते दिनों अमित ने अपोलो अस्पताल से ही एक वीडियो वायरल कर चौंकाने वाले खुलासे किए थे और अपने इलाज को लेकर शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था.
Last Updated : Sep 11, 2019, 1:24 PM IST