बिलासपुर/गौरेला: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की माटी कलश यात्रा निकाली गई. उनकी समाधि की मिट्टी को कलश में भरकर नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया. अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने उनकी समाधि की मिट्टी को कलश में भरकर नर्मदा नदी में पूरे विधि-विधान के साथ प्रवाहित किया.
दिवंगत अजीत जोगी ने अपनी लिखी कविता 'वसीयत' में अपनी इच्छाओं का जिक्र किया था. जिसमें से ये भी एक इच्छा थी कि उनकी समाधि की मिट्टी को नर्मद की पवित्र धारा में प्रवाहित किया जाए. इसके साथ ही जोगी ने सोन, जोहिला, पीढ़ा, नदियों का भी जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने उनकी समाधि की मिट्टी को प्रवाहित करने की इच्छा जताई थी. जोगी की इस इच्छा को उनके बेटे अमित जोगी ने पूरा किया.
पढ़ें:जोगी बंगले में आज भी है राजीव गांधी की मूर्ति, कहते थे 'पार्टी छोड़ी है नेता नहीं'