छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur: सिटी बस सेवा की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का प्रदर्शन - पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर में चल रही सिटी बस सेवा की बदहाल स्थिति के मुद्दे को लेकर पुराना बस स्टैंड के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 बसों की जगह मात्र 10 बस चलाए जाने को लेकर निगम सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अमर अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्य 4 साल से रुके हुए हैं और कांग्रेस की राज्य और शहर सरकार विकास कार्य कराने की बजाए केवल राजनीतिक रोटी सेंक रही है.

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का प्रदर्शन
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का प्रदर्शन

By

Published : Mar 27, 2023, 11:03 PM IST

बिलासपुर:सोमवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड चौक पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य और शहर सरकार के निष्क्रिय होने की बात कहीं. पूर्व मंत्री ने कहा कि "सिटी बस को आवाजाही में सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. भाजपा शासनकाल में बिलासपुर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक सिटी बस चलाकर आम लोगों को निजी बसों के महंगे किराया से मुक्ति दिलाई गईं थी. लेकिन अब यह सेवा जनता से दूर होती जा रही है. कुछ समय पहले बिलासपुर में सिटी बस सेवा फिर से शुरू तो की गई है, लेकिन यह सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है. जिससे जनता को इसका सही लाभ नहीं मिल पा रहा है.

निजी बस संचालकों के साथ सांठगांठ का आरोप: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जिस उद्देश्य के साथ सिटी बस सेवा शुरू हुई थी, वह पूरी तरह से अब बदहाल हो चुकी है." अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि "कांग्रेस की शहर सरकार निजी बस संचालकों के साथ सांठगांठ कर सिटी बस सेवा को बंद करा रही है." पुराना बस स्टैंड पर मौजूद व्यापारियों के संबंध में पूर्व मंत्री ने कहा कि "काफी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है.

यह भी पढ़ें:Congress ruckus in Bilaspur: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बिलासपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

भरोसा दिलाकर भरोसा लूटने का लगाया आरोप: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाया कि "कांग्रेस की जबसे सरकार आई है, उसी समय से संचालित विकास परियोजनाओं पर यदि ध्यान दिया गया होता, तो ऐसी स्थिति नहीं होती. शहर के विभिन्न इलाकों में विकास योजनाएं ठप पड़ गई है. भूपेश सरकार ने भरोसा दिलाकर भरोसा लूटने काम किया है. भूपेश सरकार की असलियत जनता अब समझ रही है. जनता की जान-माल और सुविधाओं से सरकार का कोई लेना देना नहीं रहा. नाटू नाटू गाने को आस्कर मिला है, यदि जमीन हड़पने, माफिया राज को पनाह देने वाले शहरों को कुख्याति अवार्ड मिलता तो छत्तीसगढ़ का बिलासपुर सबसे आगे होता."

ABOUT THE AUTHOR

...view details