बिलासपुर:सोमवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड चौक पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य और शहर सरकार के निष्क्रिय होने की बात कहीं. पूर्व मंत्री ने कहा कि "सिटी बस को आवाजाही में सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. भाजपा शासनकाल में बिलासपुर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक सिटी बस चलाकर आम लोगों को निजी बसों के महंगे किराया से मुक्ति दिलाई गईं थी. लेकिन अब यह सेवा जनता से दूर होती जा रही है. कुछ समय पहले बिलासपुर में सिटी बस सेवा फिर से शुरू तो की गई है, लेकिन यह सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है. जिससे जनता को इसका सही लाभ नहीं मिल पा रहा है.
निजी बस संचालकों के साथ सांठगांठ का आरोप: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जिस उद्देश्य के साथ सिटी बस सेवा शुरू हुई थी, वह पूरी तरह से अब बदहाल हो चुकी है." अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि "कांग्रेस की शहर सरकार निजी बस संचालकों के साथ सांठगांठ कर सिटी बस सेवा को बंद करा रही है." पुराना बस स्टैंड पर मौजूद व्यापारियों के संबंध में पूर्व मंत्री ने कहा कि "काफी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है.