छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार को सोच समझकर करना चाहिए था वादा: अमर अग्रवाल

छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. शुक्रवार को बीजेपी ने प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया. बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया.

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

By

Published : Nov 16, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:00 PM IST

बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धान खरीदी में हो रही देरी को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है.

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

बीजेपी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि धान की खरीदी समर्थन मूल्य और बोनस के साथ होनी चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार का मुंह ताकना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शोभा नहीं देता. जानबूझकर इस तरह की राजनीतिक परिस्थितियां बनाई जा रही है, जिससे जनता का ध्यान मूल विषय से हटाया जा सके.

अमर अग्रवाल ने कहा कि अगर सरकार के पास पैसे नहीं है, तो कांग्रेस को उस समय सोच समझकर गंगाजल लेकर कसम खानी चाहिए थी. अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिखावा है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details