छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस नामांकन की प्रक्रिया के बाद मरवाही विधानसभा चुनाव हार चुकी है' : पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल - जाति प्रमाण पत्र निरस्त

मरवाही उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन रद्द हुए हैं. बीजेपी के मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के हार की घोषणा तक कर दी है.

Former minister Amar Aggarwal
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

By

Published : Oct 19, 2020, 2:57 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया को लेकर बीजेपी के मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल भूपेश बघेल सरकार निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार को अहसास हो कि वह मरवाही का उपचुनाव हार रही है. इसलिए नामांकन रद्द किए जा रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि कांग्रेस नामांकन की प्रक्रिया के बाद मरवाही विधानसभा चुनाव हार चुकी है.

बीजेपी के मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल

मरवाही उपचुनाव के पहले राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक है. बीजेपी अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जेसीसी(जे) के साथ आ गई है. मरवाही उपचुनाव में स्क्रूटनी के दौरान अमित जोगी और रिचा जोगी का नामांकन निरस्त किया गया है. दोनों ही नेताओं के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं. जिसके बाद जनता कांग्रेस की मुश्किल बढ़ गई है.

पढ़ें:जेसीसी(जे) को डबल झटका: अमित जोगी के बाद ऋचा जोगी का भी नामांकन रद्द

चुनाव के वक्त प्रमाण पत्र गलत करना गलत

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चुनाव के वक्त अमित जोगी और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र का अचानक रद्द हो जाना कांग्रेस सरकार के पूर्वाग्रह को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार 2 साल से है लेकिन प्रमाण पत्र अभी रद्द किए गए हैं. जिसकी जानकारी अमित जोगी को भी नहीं थी. उनका कहना है कि इसका सीधा संदेश जनता तक पहुंचा है. सरकार उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देना चाहती है.

पढ़ें:मरवाही का महासमर: जोगी के हाथ में क्या, उपचुनाव का किंग कौन ?

मरवाही की जनता नाराज

अमर अग्रवाल ने कहा कि जोगी परिवार के चुनाव नही लड़ने से राजनीतिक समीकरण बदले हैं. जब भी समीकरण बदलते हैं तब कभी न कभी किसी न किसी को पार्टी को लाभ मिलता है. जनता कांग्रेस के प्रति जबरदस्त नाराज है. उसके मन मे आक्रोश है. जिस प्रकार 20 साल से जोगी परिवार ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है, और उन्हें कांग्रेस चुनाव लड़ने से रोक रही है. जोगी परिवार के प्रति सहानुभूति होने के कारण स्वाभाविक रूप से अब क्षेत्र की जनता कांग्रेस का साथ नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details