छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amar agarwal protest: अरपा बचाने धरने पर अमर अग्रवाल

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बिलासपुर में अरपा नदी का मुद्दा एक बार फिर गरमाया है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में अरपा नदी में हो रही अवैध खोदाई के मुद्दे पर प्रदेश की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Amar agarwal protest
अमर अग्रवाल का प्रदर्शन

By

Published : Apr 8, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 4:02 PM IST

अमर अग्रवाल का प्रदर्शन

बिलासपुर: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक पार्टियां अब एक्टिव मोड में आ गई हैं. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने विकास के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया था, तो भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने में कैसे पीछे रह सकती है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अरपा नदी में हो रही अवैध खुदाई के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया. अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अवैध रेत खोदाई के साथ ही अरपा के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस विधायक इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

अमर अग्रवाल का प्रदर्शन

अरपा की बदहाली का उठा मुद्दा:अरपा नदी की बदहाली को मुद्दा बनाकर भाजपा सत्ता पक्ष पर हमलावर है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ने अरपा नदी में निर्माणाधीन शिवघाट बैराज के पास धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम, विधायक और शहर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अरपा की बदहाली और अरपा में चल रहे प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "अरपा का संरक्षण और संवर्धन का दावा करने वाली सरकार में रोज अरपा का सीना छलनी किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: liquor ban Chhattisgarh भूपेश बघेल ने साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी : रमन सिंह

बैराज के ड्राइंग डिजाइन पर भी सवाल:पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अरपा नदी की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किये जाने का आरोप भी प्रदेश सरकार पर लगाया. अरपा उत्थान के नाम पर बिना कोई ठोस योजना, बिना दूरदर्शी सोच के करोड़ों रुपए फूंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि "अरपा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है. शिवघाट और शनिचरी पचरी घाट में बन रहे बैराज के ड्राइंग डिजाइन में भी कई समस्याएं हैं. सरकार अरपा के नाम पर केवल राजनीति करना चाहती है. पूर्ववर्ती सरकार में बने प्राधिकरण को भंग कर सरकार ने बेसिन प्राधिकरण का गठन किया है. सीएम खुद प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं, लेकिन उसके बाद भी आज अरपा की जो स्थिति है वो सबके सामने है. अरपा में रेत का अवैध खनन जारी है. अरपा में नाले का गंदा पानी जा रहा है, गंदगी से अरपा पटी पड़ी है. सरकार के जनप्रतिनिधि, अधिकारी उदासीन बने हुए हैं."

Last Updated : Apr 8, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details