बिलासपुर: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक पार्टियां अब एक्टिव मोड में आ गई हैं. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने विकास के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया था, तो भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने में कैसे पीछे रह सकती है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अरपा नदी में हो रही अवैध खुदाई के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया. अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अवैध रेत खोदाई के साथ ही अरपा के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस विधायक इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
अरपा की बदहाली का उठा मुद्दा:अरपा नदी की बदहाली को मुद्दा बनाकर भाजपा सत्ता पक्ष पर हमलावर है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ने अरपा नदी में निर्माणाधीन शिवघाट बैराज के पास धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम, विधायक और शहर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अरपा की बदहाली और अरपा में चल रहे प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "अरपा का संरक्षण और संवर्धन का दावा करने वाली सरकार में रोज अरपा का सीना छलनी किया जा रहा है."