छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा काम करने का आरोप - Leader of Opposition Dharamlal Kaushik latest statement

मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशी चयन के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल शुक्रवार को पेंड्रा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन पर एकतरफा काम करने का आरोप लगाया.

amar-agarwal-accused-the-gaurela-pendra-marwahi-administration-of-working-unilaterally
अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा काम करने का आरोप

By

Published : Oct 3, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 4:22 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओं से राय मशविरा करने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल शुक्रवार को पेंड्रा पहुंचे. जहां उन्होंने मरवाही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की राय के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने की बात कही.

अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने कहा कि वे प्रदेश चुनाव समिति की अनुशंसा और राष्ट्रीय चुनाव समिति द्वारा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर देंगे. इस मौके पर भाजपा चुनाव प्रभारी ने जिला प्रशासन को चुनाव के दौरान निष्पक्ष काम करने की नसीहत दी, साथ ही कहा कि मरवाही में हो रही गड़बड़ी की शिकायत वे राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ केंद्रीय निर्वाचन आयोग से भी करेंगे. आपको बता दें कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए जेसीसीजे से अमित जोगी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने अभी मरवाही से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

अमर अग्रवाल ने कहा कि 1 अक्टूबर को एक स्कूल के लोकार्पण के मौके पर प्रतिभावान छात्रों को कार्ड बांट कर सम्मान किया गया, जो कि आचार संहिता के दौरान नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए नहीं तो प्रशासन का वे पूर्ण रूप से विरोध करेंगे. अमर अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में शासकीय कर्मचारियों को एकतरफा काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसे ही आगे भी जारी रहा तो उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दी महत्वपूर्ण जानकारी

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अमित जोगी के तंत्र-मंत्र वाले बयान पर अपना तर्क देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बच्चे रोते हैं तो उनके परिजन उन्हें झाड़-फूंक के लिए ले जाते हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने वाड्रफनगर बलरामपुर में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार सहित राहुल और प्रियंका गांधी को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. यहां आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. वे यहां भी आए और भूपेश सरकार को नसीहत दें, ताकि कानून व्यवस्था सुधर सके. नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने घर-घर दारू पहुंचाने का काम किया है, जो कभी छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ था.

Last Updated : Oct 3, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details