छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP नेता अर्चना पोर्ते पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पहलवान सिंह से मारपीट का आरोप - बीजेपी नेता पर पिटाई का आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहलवान सिंह मरावी के साथ हाथापाई की खबर है. आरोप है कि बीजेपी के ही जिला पंचायत सभापति शंकर कंवर और उनकी पत्नी अर्चना पोर्ते ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहलवान सिंह के साथ मारपीट की है.

पहलवान सिंह कंवर

By

Published : Jul 2, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:36 PM IST

बिलासपुर: मरवाही से पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहलवान सिंह मरावी के साथ हाथापाई की खबर है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के ही जिला पंचायत सभापति शंकर कंवर और उनकी पत्नी अर्चना पोर्ते ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहलवान सिंह के साथ मारपीट की है.

BJP नेता अर्चना पोर्ते पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पहलवान सिंह से मारपीट का आरोप

जांच में जुटी है पुलिस
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पहलवान सिंह एक सामाजिक बैठक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला किया गया है. फिलहाल पेंड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

दोनों पक्षों ने की शिकायत
अर्चना पोर्ते विधानसभा चुनाव 2018 में मरवाही से बीजेपी की प्रत्याशी थी. घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने पेंड्रा थाने में लिखित शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बैठक के दौरान हुआ विवाद
बताया जा रहा है, भाड़ी गांव के पास स्थित बूढ़ादेव मंदिर में आदिवासी गोंड समाज की सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में मरवाही से पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहलवान सिंह मरावी और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य शंकर कंवर के बीच किसी पुरानी बात को लेकर बहस हो गई. बताते हैं, पहलवान सिंह मरावी ने जिला पंचायत सदस्य शंकर कंवर की पत्नी अर्चना पोर्ते को शादी के बाद कंवर की जगह पोर्ते सरनेम लिखने पर आपत्ति जताई और इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना पोर्ते को उनके टिकट कटने की वजह बताई. जिसपर पहलवान सिंह मरावी और शंकर कंवर के बीच बैठक में ही विवाद हो गया.

रास्ता रोककर मारपीट का आरोप

  • जैसे ही बैठक खत्म हुई पहलवान सिंह मरावी अपने साथियों के साथ घर जाने को निकले और फिर पंडरी खार गांव के पास दोनों पक्षों के लोग रास्ता रोककर आपस में भिड़ गए.
  • पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने कहा कि शंकर कंवर ने अपनी पत्नी अर्चना और साथियों के साथ रास्ता रोककर उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट की है. वहीं मामले में भाजपा नेत्री अर्चना पोर्ते ने पहलवान सिंह मरावी पर उनके खिलाफ सोशल साइट्स पर गलत टिप्पणी का आरोप लगाया है.
  • अर्चना ने पहलवान सिंह के साथ किसी प्रकार की कोई मारपीट जैसी घटना से साफ इंकार किया है.
  • मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की लिखित शिकायत पर पहलवान सिंह की ओर से की गई शिकायत पर कन्हैया राठौर, नानू शुक्ला और अर्चना पोर्ते के खिलाफ धारा 323, 341, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
  • वहीं अर्चना पोर्ते की शिकायत पर पहलवान सिंह मरावी, गुलाब सिंह राज, दया वाकरे और कमलेश मरावी के खिलाफ 294, 323, 341 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Last Updated : Jul 2, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details