छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधवा पर जानलेवा हमला, घर में घुस हत्या की कोशिश - bilaspur crime news

बिलासपुर के सिविल थाना क्षेत्र में एक विधवा पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर है. किराए के मकान में रहने वाली महिला के घर रिश्तेदार आए हुए थे. इस बात से नाराज युवक ने घर में घुसकर विधवा पर जानलेवा हमला कर दिया

bilaspur news
विधवा को मारने की धमकी

By

Published : Feb 4, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:14 PM IST

बिलासपुरः शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक पर पड़ोस में रहने वाली विधवा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोपी ने विधवा के घर में जबरन घुसकर हमले की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी महिला के घर में मेहमानों के आने से नाराज था. दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. महिला किराये के मकान में रहती है. मकान मालकिन ने बीचबचाव कर पीड़िता की जान बचाई

पीड़िता को धमकी देते हुए आरोपी फरार

युवक ने विधवा को पुलिस के पास जाने और रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला ठाकुर पाटले टंगिया लेकर जबरन उसके घर में घुस गया और गालीगलौज करने लगा. युवक ने महिला पर टंगिया से हमला करने की भी कोशिश की, हालांकि मकान मालकिन के सामने आ जाने के करण वो वहां से भाग निकला. पीड़िता के मुताबिक युवक महिला के घर आए रिश्तेदारों से नाराज था. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.


पढ़ें-ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता पर चाकू से हमला

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details