गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा से कारिआम होते हुए रतनपुर बिलासपुर सड़क पर स्थित परिवहन विभाग का चेकपोस्ट इन दिनों सुर्खियों में है. आरोप है कि चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है. ड्राइवर इससे परेशान है.
पेंड्रा-रतनपुर रोड पर स्थित RTO चेकपोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा आरटीओ चेकपोस्ट अवैध वसूली का अड्डा बन गया है. ड्राइवर्स का आरोप है कि यहां परिवहन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम से वसूली की जाती है. जिसमें रसीद तो इन्हें कम राशि की दी जाती है, लेकिन रुपये उससे दोगुने वसूले जाते हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहन चालक और मालिक परेशान है.
छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, सब इंस्पेक्टर निलंबित
ईटीवी भारत को वाहन चालकों ने बताया कि पेंड्रा से रतनपुर की ओर जाते है तो कारिआम स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट में बिना रुपये दिए आगे जाने नहीं दिया जाता. ज्यादातर लोगों को बिना रसीद दिए ही उनसे अवैध वसूली की जाती है. कुछ ड्राइवर की माने तो चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारी बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आते. गाली गलौज करते हैं. इस तरह का शोषण बंद होना चाहिए.
आरोपों पर कर्मचारी ने साधी चुप्पी
ईटीवी भारत की टीम ने जब कारिआम आरटीओ चेकपोस्ट में बैठे कर्मचारी से इन आरोपों पर बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने अपना नाम तक बताने से भी इंकार कर दिया. बार-बार पूछे जाने के बाद भी कर्मचारी ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा.