बिलासपुर:बिलासपुर के रतनपुर थाने का गुरुवार को सर्वआदिवासी समाज ने घेराव किया. इनका आरोप है कि वन कर्मियों ने निर्दोष बैगा आदिवासियों के साथ मारपीट की है. थाना घेराव के दौरान सर्वआदिवासी समान ने जमकर नारेबाजी की और वनकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
ये है मामला: पूरा मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. करका के नकटाबांधा में 27 मई को तेंदुआ बीट के जंगल में एक मृत भालू पाया गया था. मामले की पड़ताल के दौरान वन विकास निगम के कर्मचारियों ने ग्राम करका के बैगा जनजाति क्षेत्र नकटाबांधा में छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पूछताछ के लिए गांव के लूमन सिंह बैगा, वीर सिंह बैगा और राम सिंह बैगा को अपने साथ ले गए थे. बैगा आदिवासियों का आरोप है कि रेस्ट हाउस और वन विकास निगम के कार्यालय में पूछताछ के नाम पर उनके साथ जमकर मारपीट की गई है. बैगा आदिवासियों से मारपीट के विरोध में गुरुवार को सर्वआदिवासी समाज ने थाने का घेराव किया.