गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई प्रोफाइल मरवाही सीट पर मंगलवार को फैसला होगा. आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. उपचुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सबसे पहले डाक मत्र पत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना का काम शुरू किया जाएगा.
कोरोना के देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरती है. 20 राउंड में होने वाले मतगणना के परिणामों में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मतगणना स्थल पर काउंटिंग की निगरानी करेंगे.
20 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट मरवाही पर सभी पार्टियों और प्रदेश की निगाहें हैं.
- कांग्रेस, बीजेपी को मिलाकर कुल 8 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मंगलवार को हो जाएगा.
- 286 मतदान केंद्रों में कुल पड़े 1 लाख 48 हजार 986 मतों की गणना की जानी है. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं.
- मतगणना के लिए चार हॉल तैयार किए गए हैं. जिनमें पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी.
- हॉल में तीन टेबल बनाए गए हैं. वहीं ईवीएम मशीनों से मत की गणना के लिए 3 हाल में 6 - 4- 4 की संख्या में कुल 17 टेबल होंगे.
- 20 राउंड में गिनती की जाएगी. अंतिम राउंड आंशिक होगा इसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी.