बिलासपुरःपिछले कुछ समय से बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है. हर राज्य अपने स्तर पर बर्ड फ्लू से सतर्क हैं. बर्ड प्लू पर लगाम लगाने के लिए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में चौकसी बढ़ा दी गई है. चिकित्सा विभाग ने अंतरराज्यीय सीमा पर अपने कर्मचारियों की तैनाती कर दी है. कलेक्टर ने वन मंडल अधिकारी मरवाही को लिखित आदेश जारी कर जंगल में पक्षियों की असामयिक मौत की तुरंत जानकारी देने को कहा है.
पढ़ें-धमतरी: दो मृत उल्लू मिलने से बढ़ी जिले में बर्ड फ्लू की आशंका
बर्ड फ्लू से सतर्क
पेंड्रा और गौरेला के सीएमओ के साथ तीनों विकासखंड के सीईओ को लिखित आदेश जारी किया गया है. उनको निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में स्थापित पोल्ट्री फार्म पर साफ-सफाई के साथ लगातार निगरानी रखें.
दरअसल भारत के कई राज्यों में फैल चुके बर्ड फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार भी हाई अलर्ट पर है. मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाले सीमावर्ती जिलों में छत्तीसगढ़ ने चौकसी बढ़ा दी है. इसी क्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले सभी रास्तों से छत्तीसगढ़ में आने वाली मुर्गियों या उनके उत्पादों पर नजर रखने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है.