बिलासपुर:पेंड्रा थाना क्षेत्र के धनपुर इलाके में आबकारी विभाग ने दबिश देकर जमीन के अंदर छिपाकर रखे शराब को जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन के अंदर छिपाकर रखी थी शराब, आबकारी विभाग की कार्रवाई में हुआ खुलासा
आबकारी विभाग ने पेंड्रा थाना क्षेत्र के धनपुर इलाके में दबिश देकर जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई शराब को जब्त कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को मुखबिर से लगातार जानकारी मिल रही थी, कि पेंड्रा के धनपुर गांव में रहने वाला मुकेश सोनी लंबे समय से मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने का काम कर रहा था. वह पहले भी कई बार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. जिसके बाद बुधवार की सुबह आबकारी विभाग की टीम दल-बल के साथ धनपुर गांव पहुंची, जहां आरोपी के घर में खोजबीन की गई. लेकिन वहां शराब नहीं मिला. जिसके बाद अधिकारियों ने खोजबीन शुरू की. जहां उनको पता चला कि आरोपी ने शराब को जमीन के अंदर छुपा के रखा है. जिसके बाद आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने जमीन की खुदाई की जहां छिपाकर रखे गए शराब को जब्त कर लिया गया. फिलहाल आबकारी विभाग के अधिकारी आरोपी को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है.