बिलासपुर : पूर्व सीएम और jcc(j) प्रमुख अजीत जोगी ने राज्य सरकार के पिछड़े वर्ग के बढ़ाए आरक्षण के फैसले पर दो टुक बयान दिया है.
भूपेश सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए लिया आरक्षण पर फैसला : अजीत जोगी - बिलासपुर नगर निगम
27 % पिछड़े वर्ग के आरक्षण के साथ छत्तीसगढ़ में कुल आरक्षण अब 72 % हो जाएगा जो हिंदुस्तान में सर्वाधिक है
Ajit jogi
जोगी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि, सरकार आने वाले दिनों में यदि आरक्षण का मामला कोर्ट में जाता है तो उसे बेहतर ढंग से संभाल लेगी. अगर वे ऐसा नही करते तो हम मानेंगे कि भूपेश सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए यह फैसला लिया है.
जोगी ने बिलासपुर नगर निगम के विस्तार के निर्णय पर भी विरोध जताते हुए कहा है कि शहर से लगे कुछ हिस्सों के लिए यह निर्णय सही है लेकिन शहर से दूरस्थ तिफरा और सकरी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह निर्णय अव्यवहारिक है.