छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम के विस्तार से जमीन दलालों और भू-माफियाओं को होगा फायदा : अजीत जोगी - नगर निगम के विस्तार पर अजीत जोगी का बयान

नगर निगम के विस्तार के निर्णय का जेसीसीजे सुप्रीमों अजीत जोगी ने विरोध किया है.

अजीत जोगी

By

Published : Aug 18, 2019, 8:30 AM IST

बिलासपुर : हालही में नगर निगम के विस्तार के शासन के निर्णय का जहां कुछ लोग स्वागत कर रहे हैं तो वहीं इस निर्णय में व्यवहारिक खामी निकालकर सियासत भी हो रही है.

नगर निगम के विस्तार का जोगी ने किया विरोध

जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि, 'सरकार का ये निर्णय शहर से लगे हुए कुछ क्षेत्रों के लिए व्यवहारिक माना भी जा सकता है, लेकिन शहर से दूर तिफरा, सिरगिट्टी, सकरी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ये निर्णय सही नहीं है.

पढ़ें : रिजर्वेशन पर टेंशन: विपक्ष ने सरकार को घेरा, अफसरों ने भी उठाए सवाल

जोगी ने कहा कि, 'अब ये क्षेत्र भी टैक्स के दायरे में आएगा, जिससे ग्रामीण अतिरिक्त आर्थिक बोझ के शिकार होंगे'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'निगम के अंतर्गत आने वाले पार्षदों के ऊपर लाखों लोगों के जरूरी काम के लिए अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा'.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इस पूरे मामले में जमीन दलालों और भू माफियाओं का हाथ है. इस निर्णय से भूमाफियाओं को आर्थिक फायदा होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details