छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजमेरगढ़ पहुंचे जोगी, कहा- जल्द होगा कॉटेज का कायाकल्प - धान खरीदी

अजीत जोगी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ़ पहुंचे. उन्होंने राजमेरगढ़ में बने कॉटेज का जायजा लिया. साथ ही राजमेरगढ़ की स्थिति को ठीक करने की बात कही.

अजीत जोगी पहुंचे राजमेरगढ़

By

Published : Nov 24, 2019, 7:32 PM IST

बिलासपुर:जेसीसी-जे प्रमुख अजीत जोगी पेंड्रा के राजमेरगढ़ में एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान जोगी ने कहा कि राजमेरगढ़ एक पर्यटक स्थल है. यहां 'मेरे कार्यकाल में जो कॉटेज बनाए गए थे, वो आज भी अधूरे हैं. राजमेरगढ़ की स्थिति जल्द ठीक कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा.

दरअसल, अजीत जोगी और अमित जोगी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ़ पहुंचे थे. जहां पर अपने शासनकाल में बनाए गए अमरकंटक की तर्ज पर कॉटेज के आधे-अधूरे काम को देखा. राजमेरगढ़ में जो पर्यटकों के लिए कॉटेज बनाए गए थे. वो आज खंडहर में तब्दील हो रहे हैं, जिन्हें जल्द पूरा कराने की बात कही.

कांग्रेस ने किया सांसद के परिवार को परेशान

जोगी ने कांग्रेस की ओर से भाजपा सांसदों के आवास घेरने के मामले में कहा कि 'आंदोलन का विरोध नहीं करते, लेकिन कांग्रेस ने सूने आवास घेरा है. सांसद के परिवार को बेवजह परेशान करना ठीक नहीं है. गांधीजी ने आंदोलन का रास्ता दिखाया है, जिसको प्रदर्शन करना है. वो उनके कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करे'.

'किसानों को उठाना पड़ेगा नुकसान'
जोगी ने धान खरीदी की तारीख को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि 'किसानों की धान खरीदी में देरी होना मतलब की बिचौलियों को फायदा पहुंचाना है. जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल के लिए गए गलत निर्णय के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details