बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तीन दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंचे. जहां उन्होंने अमीरा टिकरा गांव में 'नल जल योजना' का शिलान्यास किया. वहीं जोगी के भाषण के दौरान बिगड़े बोल भी सुनने को मिला, जिसमें जोगी ने भूपेश बघेल को अपशब्द से संबोधित किया.
भूपेश सरकार पर जमकर बरसे जोगी, कहा- पूरी तरह विफल है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत मरवाही विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां बरसते पानी में वे अमीरा टिकरा गांव में नल जल योजना का शिलान्यास किया.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए, भूपेश सरकार पर तीखा प्रहार किया, उन्होंने भाषण सीएम भूपेश बघेल को अशब्द से संबोधित किया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार 6 माह में पूरी तरह विफल रही, कटाछ करते हुए जोगी ने कहा घुड़सवार अच्छा होगा तभी तो घोड़ा अच्छा चलेगा.
सरकार पर जोगी का तीखा प्रहार
बता दें कि जोगी ने सभा के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का प्रशासनिक नियंत्रण नहीं है, जिसके चलते विकास कार्य पूरे तरीके से ठप हो गए हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत को नहीं बनाए जाने पर कहा कि टीएससी देव नहीं चाहते थे कि भगत प्रदेश अध्यक्ष बने इस वजह से मोहन मरकाम का नाम सामने लाना पड़ा.