छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंगलवार को निकाली जाएगी अजीत जोगी की कलश यात्रा - कलश यात्रा

अजीत जोगी की कलश यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी. कलश यात्रा में रेणु जोगी, अमित जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और परिवार के सदस्य शामिल होंगे.

ajit jogi kalash yatra
अजीत जोगी की कलश यात्रा

By

Published : Jun 1, 2020, 11:12 PM IST

पेंड्रा: अजीत जोगी की कलश यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी. दिवंगत अजीत जोगी की कलश यात्रा जल प्रवाह के लिए दोपहर 12 बजे पावर हाउस तिराहा मुक्तिधाम पेंड्रा रोड से निकलकर छत्तीसगढ़ के जलेश्वर मार्ग होते हुए मध्य प्रदेश के अमरकंटक जाएगी. रामघाट, अरंडी संगम नर्मदा नदी से सोनमुड़ा (सोन नदी) फिर केवची होकर अचानकमार से पीढ़ा तक जाएगी.

कलश यात्रा में रेणु जोगी, अमित जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे. अजीत जोगी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जोगीसार में किया गया था.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार शनिवार को गौरेला के सेनेटोरियम में किया गया था. जिसमें आम लोगों से लेकर राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details