बिलासपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पार्टी खत्म हो जाने की बात रही है. जोगी ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी को महात्मा गांधी ने साल 1947 में खत्म करने की बात कही थी, उसे खत्म करने का समय आ चुका है.
समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया जाए: अजीत जोगी - बीजेपी सरकार
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. जोगी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस अपने आप को नहीं बदलती है तो आने वाले वक्त में कांग्रेस एक राष्ट्र विरोधी पार्टी बनकर रह जाएगी.
अजीत जोगी ने कहा कि वो इस पार्टी में लम्बा समय बिता चुके हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर दुःख होता है. कांग्रेस पार्टी 18 राज्यों में शून्य हो चुकी है. पार्टी बगैर अध्यक्ष के 2 महीनों से जैसे-तैसे चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जल्द ही अपना अध्यक्ष चुन लेना चाहिए ताकि पार्टी चल सके.
'कांग्रेस के कई नेता बीजेपी सरकार के फैसले से खुश'
कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस के स्टैंड को लेकर जोगी ने कहा कि आर्टिकल 370 में बदलाव का विरोध करनेवाले देश की भावना को शायद नहीं जानते. देश का एक-एक नागरिक वर्तमान सरकार के इस फैसले से खुश है. कांग्रेस के 2-4 नेताओं के अलावा अधिकांश नेता भी इस फैसले से खुश हैं. अगर कांग्रेस पार्टी ने अपना रवैया नहीं बदला तो यह पार्टी आगे राष्ट्रविरोधी पार्टी कहलाएगी.