छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महागठबंधन को लेकर अजीत जोगी ने कही ये बड़ी बात, की मोदी की तारीफ - bilaspur

अजीत जोगी का कहना है कि इस बार मतदाता पूरी तरह खामोश है. ऐसे में उनके रुख का अंदाज लगाना मुश्किल है.

अजीत जोगी

By

Published : Apr 23, 2019, 4:29 PM IST

बिलासपुरः जेसीसी (जे) प्रमुख अजीत जोगी ने परिवार समेत सांवरा गांव में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा की. बता दें कि प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

अजीत जोगी

अजीत जोगी ने कहा कि इस बार मतदाता पूरी तरह खामोश है. ऐसे में उनके रुख का अंदाज लगाना मुश्किल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी जितना बड़ा व्यक्तित्व का नेता फिलहाल दिल्ली में नहीं है. उनके व्यक्तित्व का फायदा बीजेपी को मिल सकता है.

मोदी का किया गुणगान

हालांकि जोगी ने ये भी कहा कि महागठबंधन उनके व्यक्तित्व को चुनौती दे रहा है. कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल है. चुनाव परिणाम के बाद कोई ना कोई गठबंधन सामने आ सकता है. हालांकि गठबंधन की बनी सरकार को जोगी अच्छा नहीं मानते.

देश में ऐसी सरकार बने
जोगी ने कहा कि देश में ऐसी सरकार बने स्थायित्व प्रदान करे और 5 वर्ष चले. उन्होंने कहा कि देश में किसकी सरकार बनेगी ये कहना मुश्किल है. परिणाम आने के बाद ही इसका पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details