बिलासपुर:चकरभाठा स्थित बिलासपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर सावधानी बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 50 जवानों को तैनात किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चकरभाठा के बिलासा एयरपोर्ट को 3 सी लाइसेंस जारी कर दिया है.एयरपोर्ट को 3C लाइसेंस मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जा रही है. एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को बिलासपुर भेजा जा रहा है. ये जवान एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे.ये सभी जवान फरवरी महीने में बिलासपुर पहुंच जाएंगे.
बिलासपुर एयरपोर्ट पर 50 जवान संभालेंगे सुरक्षा - Chhattisgarh Armed Forces Bilasa Airport
बिलासपुर एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 3 सी लाइसेंस जारी कर दिया है.सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 50 जवान तैनात किए जाएंगे.
50 जवानों की होगी तैनाती
बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3 सी लाइसेंस जारी होने के बाद सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती जरूरी हो गई है. जिसकी व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है.छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 50 जवान एयरपोर्ट के लिए तैनात किए जाएंगे. जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है. डायरेक्टर बीरेन सिंह ने इसकी कागजी औपचारिकताएं पहले से पूरी कर ली थी.अब जवानों का एयरपोर्ट पर आना बाकी है.इन जवानों को एयरपोर्ट के चारों ओर तैनात किया जाएगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिलासपुर-भोपाल उड़ान की स्वीकृति दे दी है. अब संचालक कंपनी को उड़ान की मंजूरी देना ही शेष रह गया है. लाइसेंस मिलने के बाद माना जा रहा है. कि फरवरी माह में बिलासपुर-भोपाल उड़ान के लिए कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी. कागजी कार्रवाई के पूरे होते ही विमान संचालक कंपनी की ओर से एयरपोर्ट का सर्वे करके अपनी व्यवस्था बनाई जाएगी. विमान संचालन से पहले कंपनी को ढेर सारी तैयारियां करनी पड़ती है.जो कि आवश्यक होती है.