छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर वासियों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, 1 मार्च से हवाई सेवा होगी शुरू

एक मार्च से बिलासपुर के बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो रही है. एलायंस एयर के एक फ्लाईट के सफल ट्रायल लैंडिंग के साथ इसपर अंतिम मुहर भी लग गई है.

Air service will start
1 मार्च से हवाई सेवा होगी शुरू

By

Published : Feb 26, 2021, 3:43 AM IST

बिलासपुर:एक मार्च से बिलासपुर का बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो रही है. 1 मार्च से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी. इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर अलायंस एयर का सफल ट्रायल लैंडिंग किया गया. इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर बिलासपुर कलेक्टर और चकरभाठा एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने खुशी जाहिर की है.

हवाई सेवा होगी शुरू

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 1 तारीख से हवाई उड़ान में कहीं कोई बाधा नहीं है. उन्होंने कहा कि आज सफल ट्रायल के बाद विशेषज्ञों ने बिलासपुर से हवाई उड़ान के लिए हरी झंडी दिखा दी है.

बिलासपुर: 1 मार्च से शुरू होने वाली हवाई सेवा के लिए हुई ट्रायल लैंडिंग

सफल रहा ट्रायल

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई. पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी. बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी. दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी.

फिलहाल अलाएंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की जा रही है. उड़ान के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. एलायंस एयर के एक फ्लाईट के सफल ट्रायल लैंडिंग के साथ इसपर अंतिम मुहर भी लग गई है. हवाई सेवा की मांग को लेकर लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे लोग इसे बिलासपुर सहित पूरे संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.
ऐसा होगा शेड्यूल

  • पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी.
  • दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी.
  • नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दो फ्लाईट संचालित होंगी।
  • एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details