छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Air passengers alert: इंदौर बिलासपुर फ्लाइट पर लगेगा ब्रेक - Air passengers alert

बिलासपुर इंदौर फ्लाइट सेवा जोर शोर से शुरू की गई थी. चार महीने पहले शुरू हुई यह सेवा अब बंद होने की कगार पर पहुंच गई है. इंदौर फ्लाइट सेवा पर ग्रहण लग सकता है. फ्लाइट बुकिंग के लिए समर शेड्यूल में शामिल नहीं किया है. 26 मार्च से फ्लाइट की बुकिंग नहीं होगी.

Etv Bharat
इंदौर बिलासपुर फ्लाइट पर लगेगा ब्रेक

By

Published : Mar 4, 2023, 6:46 PM IST

बिलासपुर : चार महीने पहले अक्टूबर 2022 में इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट की शुरुआत की गई थी. इसके बंद होने की बात सामने आने पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां एक ओर कांग्रेस पदाधिकारी केंद्र सरकार पर इसे बंद करने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा पदाधिकारी इसे राज्य सरकार की विफलता बता रहे हैं. समर शेड्यूल में 2 महीने तक बिलासपुर-इंदौर और इंदौर-बिलासपुर तक के लिए बुकिंग शामिल नहीं किया गया है. 26 मार्च से बिलासपुर और इंदौर के यात्री इस फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे.

फ्लाइट बंद होने पर राजनीति :बिलासपुर इंदौर फ्लाइट के बंद होने के कयास को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस के पदाधिकारी केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि जिस तरह बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को शुरू करने के कुछ महीनों में बंद कर दिया गया था. बन्द के पीछे कारण बताया गया था कि बिलासपुर-भोपाल और भोपाल-बिलासपुर के लिए यात्री पर्याप्त नहीं मिल रहे हैं. विमानन कंपनी को नुकसान हो रहा है. इसी तरह बिलासपुर-इंदौर फ्लाइट को बंद कर दिया जा रहा है. केंद्र सरकार साजिश रच रही है.

केंद्र पर साजिश का आरोप :नागरिक सुविधा एवं जनसंघर्ष समिति के पदाधिकारी और कांग्रेस नेता महेश दुबे, टाटा महाराज ने कहा कि '' पिछले 4 सालों से वे बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट में 4सी लाइसेंस, नाइट लैंडिंग और यात्रियो के लिए दिए जाने वाले अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. वो तो दिया नहीं जा रहा, उल्टे जिस तरह भोपाल-बिलासपुर फ्लाइट को बंद कर दिया गया था. उसी तरह अब बिलासपुर-इंदौर फ्लाइट को भी बंद करने की साजिश की जा रही है.

बिलासपुर के साथ सौतेला व्यवहार :कांग्रेस नेता के मुताबिक '' केंद्र सरकार बिलासपुर की जनता को छल रही है. हमें उन्हें चुनौती दे रही है. केंद्र में हमारा नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि कमजोर हैं. यही वजह है कि पहली फ्लाइट बंद कर दी गई और अब दूसरी फ्लाइट भी बंद की जा रही है. कमजोर नेतृत्व होने की वजह से बिलासपुर की जनता हर बार मिलने वाली सुविधाओं से महरूम हो जाती है.''

ये भी पढ़ें- बिलासपुर इंदौर फ्लाइट सेवा का सिंधिया और सीएम भूपेश ने किया वर्चुअल उद्घाटन

भाजपा ने बताया सुविधाओं की कमी :वहीं भाजपा पदाधिकारी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट के मेंटेनेंस और अन्य सुविधाओं का जिम्मा राज्य सरकार पर होता है. जब सुविधाएं ही नहीं रहेंगी तो यात्री कैसे यहां आकर अपनी उड़ान भरेंगे. भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुशांत शुक्ला ने कहा कि '' बिलासा एयरपोर्ट राज्य सरकार के अधीन है. यात्री सुविधाएं यहां नहीं के बराबर हैं. यहां यात्री सुविधाओं की भारी कमी है. यदि राज्य सरकार यहां बिलासा एयरपोर्ट में यात्री सुविधाएं बढ़ाएं तो वह अपने केंद्रीय नेतृत्व और संबंधित विमानन कंपनी से फिर से इंदौर-बिलासपुर और भोपाल-बिलासपुर फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की मांग करेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details