छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की युद्धवीर सिंह जूदेव की तारीफ, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज - भूपेश सरकार के 2 साल पूरे

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल को हवा दे दी है. उन्होंने जूदेव परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका छत्तीसगढ़ में गहरा इतिहास रहा है. जिसके बाद से बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है.

Agriculture Minister Ravindra Chaubey
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Dec 15, 2020, 10:34 PM IST

बिलासपुर:17 दिसंबर को भूपेश सरकार अपने 2 साल पूरे करेगी. जिसकी तैयारियां भी जोरों पर है. मंगलवार को मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह जूदेव और उनके परिवार की तारीफ की. जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उन्होंने जूदेव परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका छत्तीसगढ़ में गहरा इतिहास रहा है.

रविंद्र चौबे ने की युद्धवीर सिंह जूदेव की तारीफ

कृषि मंत्री ने इशारों ही इशारों में युद्धवीर सिंह के कांग्रेस में आने के अटकलों को तेज कर दिया है. रविंद्र चौबे ने कहा कि उनकी बातों में बीजेपी का अंतर्कलह झलक रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जूदेव परिवार का अपना बड़ा वजूद रहा है. दिलिप सिंह जूदेव का छत्तीसगढ़ की राजनीति में बेहद सम्मान रहा है. व्यक्तिगत रूप से सभी हमारे लिए सम्मान के पात्र हैं. लेकिन उन्होंने जो बाते कहीं है वो बीजेपी का अंतर्कलह को प्रदर्शित कर रहा है.

पढ़ें:राजनांदगांव में हादसा : निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की छत गिरी, 1 की मौत, 6 घायल

बीजेपी पर बरसे कृषि मंत्री

पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में 12 हजार से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. बीजेपी ने 300 रुपये बोनस देने की बात कही और झूठ का सहारा लिया. 2100 रुपये समर्थन मूल्य देने की बात भी गलत निकली थी. इसलिए हम बीजेपी के प्रश्नों का उत्तर नहीं देंना चाहते.

कृषि कानूनों पर स्पष्ट की स्थिति

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों को प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में प्रभावी नहीं होने देंगी. कृषि राज्य का विषय है और छत्तीसगढ़ में हमारा कानून लागू होगा. यहां केंद्रीय कानूनों का प्रभाव कम होगा. रविंद्र चौबे ने कहा कि जिस प्रणाली के तहत हम किसानों के लिए मददगार हो रहे हैं. उसे केंद्र ने भी तलब किया है. हम भी चाहते हैं कि केंद्र हमारी योजना को लागू करे ताकि किसानों का आंदोलन भी खत्म हो सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details