बिलासपुर:agents and depositors protest बिलासपुर में गांव से लेकर शहर तक सहारा इंडिया नामक चिटफंड कंपनी में आम जनता ने अपनी सालों की कमाई लगा दी. जानकारी के अनुसार जिले के जमाकर्ताओं से लिए लगभग 500 करोड़ रुपए सहारा इंडिया ने चिटफंड कंपनी के माध्यम से अपने बैंकों में जमा कराया था. sahara india chit fund company लोगों का आरोप है कि सहारा ने उनके जमा पैसे वापस नहीं किए हैं. इस मामले को लेकर अब गांव से लेकर जिला मुख्यालय और पूरे प्रदेश में इस कंपनी के खिलाफ अभिकर्ता और जमाकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. bilaspur news update
बिलासपुर में सहारा इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन, पूर्व मंत्री ने संभाला मोर्चा - agents and depositors protest against Sahara
agents and depositors protest against Sahara सहारा इंडिया के चिट फण्ड कंपनी में डूबे पैसे वापस लेने जमाकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय से अपने पैसे दिलाने जमाकर्ताओं और अभिकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. sahara india chit fund company के जमाकर्ताओं से लगभग 5 सौ करोड़ रुपए बैंकों के माध्यम से जमा करवाने का आरोप है. कंपनी ने अब तक न जमा पूंजी का कमीशन दिया है और न जमा पूंजी वापस दी है. bilaspur news update
लोगों ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप :सहारा इंडिया के जमाकर्ता और अभिकर्ताओं का साथ देने बिलासपुर के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी उतर गए हैं. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने नेहरू चौक पहुंचकर सहारा इंडिया के पीड़ितों के साथ मोर्चा खोला. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था. उन्होंने कहा था कि वे चिटफंड कंपनियों से पीड़ित लोगों का एक एक रुपए उन्हें वापस दिलाएंगे. लेकिन राज्य सरकार अब तक केवल प्रयास करती रही है. ना किसी को पैसा मिल पाया हैं. ना किसी भी कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री अपना वादा भूल गए हैं. उन्हें वादा याद दिलाने वे सहारा इंडिया से पीड़ित लोगों का साथ दे रहे हैं."