छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साड़ियों से भरा ट्रक पकड़ाया, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया ये आरोप - News related to Marwahi by election

मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद पार्टियां सक्रिय गई है. जिला कांग्रेस कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही के कार्यालय के सामने साड़ियों से भरा ट्रक पकड़ाया. बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया.

after-announcement-of-marwahi-by-election-grabbed a saree-loaded truck at gorella pendra marwahi congress office
मरवाही उपचुनाव

By

Published : Sep 30, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 11:50 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही उपचुनाव में मतदान तिथि की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिए हो गई हैं. लोग तरह-तरह से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है. ऐसा ही कुछ मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सामने आया है, जहां जिला कांग्रेस कार्यालय में साड़ियों और कंबल से भरा ट्रक पकड़ाया. ट्रक किसी और ने भी नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौके से पकड़ा और प्रशासन के सुपुर्द किया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर उपचुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया.

साड़ियों से भरा ट्रक पकड़ाया

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित जिला निर्वाचन अधिकारी से की. जिला निर्वाचन अधिकारी और SP ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. देर रात लगभग 8 बजे प्रशासन ने लोड ट्रक थाने में खड़ा करा दिया है. प्रशासन ने ट्रक जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया है. फिलहाल मामले में पुलिस और प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि ट्रक में मरवाही में होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को रिझाने की नीयत से साड़ियां, कंबल और दूसरे कपड़े लोड है. उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री एवं मतदाताओं को लुभाने साड़ियों, कंबल एवं अन्य सामान की बड़ी खेप जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही के कार्यालय में उतारने की तैयारी चल रही थी, इसके साथ ही 3 ट्रक माल पहले ही उतारा जा चुका था.

पढ़ें:मरवाही की जनता दीवाली के चार दिन पहले से त्योहार मनाएगी: अमित जोगी

प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 50 हजार से ज्यादा के माल परिवहन पर ई वे बिल अनिवार्य होता है, इसके साथ ही ट्रक चालान बिल्टी भी होनी चाहिए पर न तो ट्रक चालक ने चालान पेश किया और न ही ई वे बिल दिखाया.

'व्यापार के लिए मंगाई साड़ियां'

इधर मामले में कांग्रेस के जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सामने आकर ट्रक में लोड सामान को अपना बता रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने निजी व्यापार के लिए साड़ियां और दूसरे कपड़े मंगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसका बिल भी दिखाने की बात कही.

फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद प्रशासन की टीम ने ट्रक को जब्त किया और लोड ट्रक थाने ले आई. अब देखना होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details