गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही उपचुनाव में मतदान तिथि की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिए हो गई हैं. लोग तरह-तरह से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है. ऐसा ही कुछ मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सामने आया है, जहां जिला कांग्रेस कार्यालय में साड़ियों और कंबल से भरा ट्रक पकड़ाया. ट्रक किसी और ने भी नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौके से पकड़ा और प्रशासन के सुपुर्द किया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर उपचुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित जिला निर्वाचन अधिकारी से की. जिला निर्वाचन अधिकारी और SP ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. देर रात लगभग 8 बजे प्रशासन ने लोड ट्रक थाने में खड़ा करा दिया है. प्रशासन ने ट्रक जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया है. फिलहाल मामले में पुलिस और प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप
बीजेपी के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि ट्रक में मरवाही में होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को रिझाने की नीयत से साड़ियां, कंबल और दूसरे कपड़े लोड है. उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री एवं मतदाताओं को लुभाने साड़ियों, कंबल एवं अन्य सामान की बड़ी खेप जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही के कार्यालय में उतारने की तैयारी चल रही थी, इसके साथ ही 3 ट्रक माल पहले ही उतारा जा चुका था.
पढ़ें:मरवाही की जनता दीवाली के चार दिन पहले से त्योहार मनाएगी: अमित जोगी