बिलासपुर:छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी कर दी है. परिणाम में इस बार प्रदेश की लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है.
पीएससी की ओर से जारी की गई चयन सूची में पहले स्थान पर अंकित अग्रवाल दूसरे स्थान पर दिव्या गोयल और तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या दीवान हैं. वहीं इस बार पांचवा स्थान हासिल करके बिलासपुर की आफरीन बानो ने शहर का नाम रोशन किया है.
आफरीन बानो ने सिविल जज परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया पहले ही प्रयास में मिली सफलता
बिलासपुर की आफरीन बानो ने पहले ही प्रयास में सिविल जज के लिए उन्हें सफलता मिली. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है. आफरीन के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने आफरीन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया, जिससे अपना लक्ष्य हासिल आसानी से कर सके. परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिणाम के आते ही पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई और ऐसा लग रहा है मानो ईद, दिवाली एक साथ आ गई हो.
पढ़ें- सिविल जज का आया रिजल्ट, टॉप टेन में बेटियों ने मारी बाजी, अंकिता टॉप, तो मीनू नंद को 7वां रैंक
गौरतलब है कि जारी किए गए परिणाम में 39 अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अनुसूचित जाति, 13 पदों पर अनुसूचित जनजाति और 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है.