बिलासपुर: मरवाही वन परिक्षेत्र में भालू के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. नर भालू ने ही भालू के बच्चे पर हमला बोल दिया है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची, वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया है.
भालू के बच्चे की वयस्क भालू ने उतारा मौत के घाट
मरवाही वन परिक्षेत्र में भालू ने ही भालू के बच्चे पर हमला बोल दिया है, वन विभाग की टीम ने शव पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया.
बता दें कि, मरवाही वन परिक्षेत्र के कटरा बीट के तिलहन टोला इलाके का है, जहां ग्रामीणों ने सुबह लगभग 3 से 4 बजे के आसपास भालुओं की आवाज सुनी और भालुओं के लड़ने और चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों ने देखा तो एक भालू के बच्चे का शव क्षत विक्षित अवस्था मे मिला जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी वन अधिकारियों को दी.
मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर मरवाही वन परिक्षेत्र आए, जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया. वन अधिकारियों की माने, तो जिस तरह भालू के बच्चे को हमला कर दिया और उसकी जान ले ली.