पेंड्रा-गौरेला-मरवाही: कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 21 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. लेकिन गोधन न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करने पेंड्रा पहुंचे थे. जहां 2 दिन पहले कोरोना मरीज मिलने के बाद जनपद पंचायत ऑफिस को सील कर दिया गया था. CEO सहित पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था, लेकिन गोधन न्याय योजना कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मंत्री के स्वागत में आयोजक की भूमिका में थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा जताया जा रहा है.
2 दिन पहले जनपद पंचायत पेंड्रा के दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा समेत उनके पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था, लेकिन गोधन न्याय योजना के शुंभारंभ कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ विनोद मोगरे सहित कर्मचारी लगे रहे. जब सीईओ से इसपर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़े ही आसानी से कहा कि अभी इन चीजों में नहीं जाइए, कार्यक्रम होने दीजिए फिर हम खुद कॉरेंनटाइन हो जाएंगे.