छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले की तैयारियों को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक - bilaspur latest news

बिलासपुर के रतनपुर में 9 फरवरी से आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए शनिवार को एसडीएम कोटा की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

Administrative meeting held to prepare for Maghi Purnima and tribal development fair
माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले की तैयारी को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:46 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले आदिवासी विकास मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर पालिका के वाचनालय भवन में एसडीएम कोटा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जहां सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले की तैयारियों को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक

माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले की तैयारी को लेकर हुई इस प्रशासनिक बैठक में बताया गया कि सभी सरकारी विभागों के स्टाल निरीक्षण के लिए लगाए जाएंगे. साथ ही हर शाम के बाद यहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी.

पढ़े: शराब तस्कारों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी खेप जब्त

बता दें कि रतनपुर माघी पूर्णिमा मेले की ख्याति दूर-दूर तक है. इस अवसर पर सड़क के दोनों ओर तरह-तरह की दुकानें सजेंगी. वहीं मेला स्थल पर दुकानों के साथ झूले और अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. रविवार से शुरू होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details