बिलासपुर: रतनपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले आदिवासी विकास मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर पालिका के वाचनालय भवन में एसडीएम कोटा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जहां सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले की तैयारी को लेकर हुई इस प्रशासनिक बैठक में बताया गया कि सभी सरकारी विभागों के स्टाल निरीक्षण के लिए लगाए जाएंगे. साथ ही हर शाम के बाद यहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी.