बिलासपुर : कोरोना पर प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक- 25 में सहायता और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस नंबर पर 07752-251000 सहायता के लिए अब आम आदमी सीधे संपर्क कर सकते हैं. डिप्टी कलेक्टर मनोज केसरिया को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा, जिसके लिए 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीना नामदेव राजस्व निरीक्षक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी. उनका फोन नंबर 7000657519 जारी किया गया है. इसी तरह हरीलाल, गौरव साहू, अनथराम, बलराम साहू नियंत्रण कक्ष में लगातार सेवा देंगे. प्रतिदिन दोपहर 2 से रात 10 बजे तक शिल्पा मेहर राजस्व निरीक्षक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में काम करेंगी. उनका मोबाइल नंबर 88171-08300 जारी किया गया है. उनके साथ अजीज खान, अनिल कौशिक, देवेन्द्र जिवतोड़, आशित कुमार यादव कक्ष में उपस्थित रहेंगे.