छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर चिंता बरकरार,अचानक संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी - बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या

बिलासपुर जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में चिंता बरकरार हैं. जिले में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र मस्तूरी है. वहीं टेस्ट सेंटर में इमरजेंसी टेस्ट को प्राथमिकता दी जा रही है.

bilaspur corona update
बिलासपुर कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 5, 2020, 7:42 PM IST

बिलासपुर:जिले में कोरोना एकबार फिर पैर पसारते नजर आ रहा है. जिले में कोरोना के 24 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 200 से ज्यादा हो चुकी है. जिले में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र मस्तूरी है. पाए गए 24 संक्रमितों में 19 ऐसे लोग हैं जो क्वॉरेंटाइन किए गए थे. 5 लोगों की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उन्हें रायपुर एम्स भेजा गया है. वहीं 14 लोग शहर के ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वाधिक चिंता का विषय मस्तूरी बना हुआ है. मस्तूरी क्षेत्र के पंचपेड़ी थाना में पदस्थ एक कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के संपर्क में आने से 17 लोगों आए थे. सभी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. गम्भीर मरीजों को रायपुर भेजा जा रहा है और कुछ सैम्पल को अभी भी रायपुर भेजा जा रहा है.

पढ़ें:-रायपुर: पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

बिलासपुर टेस्ट सेंटर में इमरजेंसी टेस्ट को प्राथमिकता

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि अभी तक आए कोरोना पॉजिटिव मरीज में 169 को ठीक हो चुके हैं. प्रतिदिन 100 से ज्यादा सैंपल लिया जा रहा है जिनमे से कुछ सैंपल को रायपुर भेजा जाता है और कुछ को बिलासपुर सिम्स के टू नॉट में टेस्ट किता जा रहा है. टू नॉट में 24 घंटे में 24 सैंपल ही टेस्ट हो पते हैं, इसलिए फिलहाल इमरजेंसी टेस्ट को प्राथमिकता दी जा रही है. अभी तक के कुल 10 हजार 843 जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं और 1414 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details