छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लॉकडाउन के दूसरे दिन सख्त हुआ प्रशासन, शहर में पसरा सन्नाटा

बिलासपुर में 22 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लागू किया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार शहर में पेट्रोलिंग कर रहा है. लगभग हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. फिलहाल शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Second day of lockdown in Bilaspur
बिलासपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन

By

Published : Sep 23, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:17 PM IST

बिलासपुर: लॉकडाउन के दूसरे दिन भी शहर में पुलिस लॉकडाउन की व्यवस्था बनाने में जुटी है. लगभग सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 22 से 28 सितंबर तक एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया गया है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने लॉकडाउन का निर्णय लिया था. फिलहाल शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

लॉकडाउन के दूसरे दिन सख्त हुआ प्रशासन

हालांकि लॉकडाउन के पहले दिन से ज्यादा सख्ती दूसरे दिन बरती जा रही है. बेवजह सड़कों पर घूमते लोगों को पुलिस घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. पुलिस लगातार शहर के इलाकों में पेट्रोलिंग कर लॉकडाउन का पालन करने की लोगों से अपील कर रही है. इसके लिए 8 अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी शहर में तैनात की गई है. साथ ही बाहर घूमने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें:महासमुंद: NHM कर्मचारियों ने CHMO को दिया सामूहिक इस्तीफा, अधिकारी ने किया लेने से इनकार

बारिश ने भी किया लॉकडाउन

बिलासपुर में बुधवार की सुबह तेज बारिश हुई है. मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों के लिए प्राकृतिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया है. दिन भर घने बादल शहर पर मंडरा रहे हैं. पुलिस ने तैयारी के तौर पर 19 फिक्स पॉइंट बनाए हैं ताकि लॉकडाउन का पालन कराया जा सके. लगातार जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक हफ्ते के लॉकडाउन के आदेश के बाद उम्मीद की जा रही है कि निर्णय कोरोना की चेन तोड़ने में मददगार साबित होगी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details