बिलासपुर: लॉकडाउन के दूसरे दिन भी शहर में पुलिस लॉकडाउन की व्यवस्था बनाने में जुटी है. लगभग सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 22 से 28 सितंबर तक एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया गया है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने लॉकडाउन का निर्णय लिया था. फिलहाल शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
हालांकि लॉकडाउन के पहले दिन से ज्यादा सख्ती दूसरे दिन बरती जा रही है. बेवजह सड़कों पर घूमते लोगों को पुलिस घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. पुलिस लगातार शहर के इलाकों में पेट्रोलिंग कर लॉकडाउन का पालन करने की लोगों से अपील कर रही है. इसके लिए 8 अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी शहर में तैनात की गई है. साथ ही बाहर घूमने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.