छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दूसरे दिन जिला प्रशासन और पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने की अपील - रतनपुर पुलिस

रतनपुर में लॉकडाउन लागू है. बुधवार को लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस के आला अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मार्च में शामिल हुए.

flag march for lockdown in Ratanpur
लॉकडाउन का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : Sep 23, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:37 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर में लॉकडाउन के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस मार्च में कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी, एसडीओपी रश्मीत कौर चावला, नायब तहसीलदार पेखन टोंडरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह, थाना प्रभारी हरविंदर सिंह, फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर अजय शर्मा शामिल हुए. तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में रतनपुर महामाया चौक से फ्लैग मार्च निकाली गई. इस दौरान प्रशासन ने पूरे शहर का भ्रमण किया. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

जिला प्रशासन और पुलिस का फ्लैग मार्च

पढ़ें:पुलिस लाइन में घुसा विशाल अजगर, कंट्रोल रूम में फोन कर मांगी मदद

पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए वे घरों में सुरक्षित रहें. सड़क पर पुलिस उनकी निगरानी कर रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. 22 से 28 सितंबर तक जारी पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को छोड़कर किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है. इसलिए पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. इससे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायता मिल सकेगी.

पढ़ें:आशियाने की आस: 5 साल से झोपड़ी में रहने को मजबूर श्रवण का परिवार, सरकार के दावे पर उठे सवाल

जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उन्हें समझा कर वापस भेजा जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. इससे पहले किए गए लॉकडाउन के दौरान किराना और सब्जी की दुकानें खुले होने से बाजारों में हर वक्त भीड़ रहती थी. लेकिन इस बार पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. प्रशासन सख्त हो गया है. रतनपुर पुलिस लगातार शहर में गश्त कर रही है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन चिंतित है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना जरूरी है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details