बिलासपुर/तखतपुर :तखतपुर विधानसभा के बेलपान ग्राम पंचायत में सामान्य महिला सरपंच सीट आने पर लोगों ने विरोध जताया. आदिवासी बाहुल्य होने की वजह से यहां 90 फीसदी जनसंख्या आदिवासी जनजाति की है. लोगों का कहना है कि यहां सरपंच के लिए आदिवासी सीट अब तक नहीं आया है.
आदिवासी क्षेत्र में सामान्य महिला को आरक्षित हुई सरपंच सीट, लोगों ने किया विरोध - तखतपुर विधानसभा के बेलपान ग्राम पंचायत
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सरपंच सीट के सामान्य महिला को आरक्षित होने की वजह से लोगों इसका विरोध कर रहे हैं.
क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पद के उम्मीदवार के आरक्षण की लिस्ट आते ही लोगों में हलचल मच गई है, तो वहीं किसी ने इसका स्वागत किया तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'आदिवासी जनजाति और रीति-रिवाज को आदिवासी सरपंच ही समझ पाएगा, ऐसे में सामान्य वर्ग के सरपंच बन जाने से आदिवासी क्षेत्र का विकास नहीं किया जा सकता'.
लोगों का ये भी कहना है कि '1992 के बाद से अब तक सरपंच के लिए आदिवासी सीट आरक्षित नहीं किया गया है. इस आरक्षण का जय आदिवासी युवा संगठन विरोध कर रहा है'.